पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हरिरामपुर गांव में बुधवार रात घर के अन्दर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली है कि पूरामुफ्ती के हरिरामपुर गांव में घर के अन्दर एक 18 वर्षीय युवती की बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन परिवार के लोगों कहना है कि वारदात की जानकारी आज सुबह हुई है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है, मामले की जांच जारी है। घटना स्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।