हमीरपुर। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव मकरांव से मौदहा कस्बा में कोचिंग पढ़ने जा रही साइकिल सवार छात्रा को गांव के ही नजदीक हाईवे में अनियंत्रित लोडर चालक ने टक्कर (Road Accident) मार दी, जिससे कि छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और हमीरपुर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है।
गांव मकरांव निवासी स्वाती (22) स्वर्गीय रेवती प्रसाद आज अपने घर से साइकिल में मौदहा कस्बा स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जा रही थी। जब वह राजमार्ग 34 में मधुपिया गैस गोदाम के समीप पहुंची थी, तभी पीछे से आ रहे नशे में धुत लोडर (यूपी 78 एफएन 8826) के चालक कानपुर देहात के थाना अकबर पुर स्थित गांव नूरापारा निवासी रामबिलास पुत्र शिवकुमार ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी। लोडर की टक्कर से छात्रा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
उसे आनन-फानन में मौदहा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत अत्यंत नाजुक देख डॉक्टरों ने हमीरपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया है।
मृतका के भाई विनीत की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक को लोडर सहित गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। वहीं इस दर्दनाक घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा है।