रूस। एक रूसी यूट्यूबर को गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, इस यूट्यूबर ने ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को ठंड में खुले में बिठाए रखा था। ऐसा माना जा रहा है कि उसकी गर्लफ्रेंड वेलेंटीना ग्रिगोरिवा की हाइपोथर्मिया यानी शीत दंश के कारण मौत हो गई।
सिंघु बॉर्डर पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह, मैं राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार वापस कर दूंगा
28 साल की थी वेलेंटीना, ठंप से कांपती रही रूसी यूट्यूबर स्टाफ रीफ्ले पर आरोप है कि उसने मॉस्को की कंपकंपाती ठंड में गर्लफ्रेंड को सिर्फ अंडरवेयर में बालकनी में बैठने पर मजबूर किया, जिसकी वजह से 28 साल की वेलेंटीना की मौत हो गई।
मुस्लिम देशों से लोगों को यूरोप भेजने वाला गिरोह इटली में पकड़ा
वेलेंटीना 15 मिनट तक बाहर कड़कड़ाती ठंड में कांपती रहीं, लेकिन उसके ब्वॉयफ्रेंड ने उसकी मदद नहीं की। जैसे ही वो उसे अंदर लाया, तो वो परेशान करने वाले दृश्य भी लाइव प्रसारण में देखे गए। जल्द ही रूसी यूट्यूबर को यह एहसास हुआ कि वेलेंटीना की सांस नहीं चल रही है और उसकी धड़कन नहीं चल रही है।
‘चीनी सैनिकों को कैप्टन अमेरिका बनाने में जुटा ड्रैगन, बना रहा सुपर सोल्जर’
लाइव स्ट्रीमिंग में मौत की दी जानकारी
वीडियो में यूट्यूबर चिल्लाता हुआ सुनाई दिया कि ‘वाल्या…वाल्या…ऐसा लग रहा है तुम जिंदा नहीं हो। मुझे चिंता हो रही है….मैं तुम्हारी धड़कन महसूस नहीं कर पा रहा हूं। इसके बाद उसने अपने दर्शकों को सूचित किया है, वाल्या की नब्ज नहीं चल रही है, वह पीली पड़ गई है और सांस नहीं ले रही है।’
पुलिस पहुंची तब भी लाइव स्ट्रीमिंग जारी थी
इसके बाद पुलिस और मेडिकल स्टाफ के पहुंचने पर भी वह लाइव स्ट्रीमिंग चलती रही। वाल्या को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। ऐसा माना जाता है कि वाल्या के मरने के दो घंटे बाद भी रूसी यूट्यूबर की लाइव वीडियो जारी थी। इसके बाद पुलिस ने रीफ्ले को गिरफ्तार कर लिया।