बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र के उमरा इंडस्ट्रियल एरिया में चार नवम्बर को एक अज्ञात युवती की लाश पुलिस को मिली थी। मृतका की पहचान के बाद युवती की हत्या (Murder) करने वाले उसके प्रेमी को गिरफ्तार सोमवार को हत्या का खुलासा कर कर दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती चार नवम्बर को ग्राम प्रधान अमरसण्डा मेहरुनिशा ने थाना कुर्सी पर सूचना दी कि एक अज्ञात युवती की हत्या कर उसका शव उमरा फैक्ट्री एरिया की बाउण्ड्री के किनारे खेत में फेंक दिया गया है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतका की पहचान के प्रयास में जुट गई।
मृतका की पहचान सीतापुर की रहने एक युवती के रूप में हुई है। भाई की तहरीर पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की और सीतापुर के रहने वाले मोहम्मद अतीफ को किसान पथ अण्डरपास से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका युवती से कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि वह युवती से शादी नहीं करना चाहता था। उससे पीछा छुड़ाने के लिए 03 नवम्बर की रात्रि उमरा इण्डस्ट्रियल एरिया की तरफ युवती को बुलाया और गले में ब्लेड व सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।