किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का 115वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया। समारोह में एमबीबीएस व बीडीएस मेधावियों को मेडल मिले। दीक्षांत समारोह में जो मेधावी मेडल पाने से रह गए थे उन्हें आज के समारोह में मेडल दिए गए जिसमें अधिकतर पर बेटियों का ही कब्जा रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई देते हुए आर्म फोर्सेस में काम करने का न्योता दिया।
अटल बिहारी बाजपेयी सांइटिफिक कन्वेंशन सेन्टर में राजनाथ सिंह वर्चुअल रूप से मौजूद रहे। उन्होंने डाक्टरों व छात्रों को बताया कि रूस में बनी स्पुतनिक वैक्सीन जल्द भारत आ रही है। स्वदेशी वैक्सीन की भी तैयारी चल रही है। वायरस का नया स्ट्रेन बड़ा खतरा है इसलिए जब तक वैक्सीनेशन नहीं हो जाता कोरोना के खिलाफ जंग जारी रहेगी। उन्होंने युवा डाक्टरों से अपील की कि वह आर्मी मेडिकल कोर से जुड़ कर देश की करें। देश को युवा डाक्टरों की आवश्यकता है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा जनवरी-फरवरी में संभव नहीं : रमेश पोखरियाल निशंक
चिकित्सा सुविधा सस्ती और बेहतर हो इसके लिए शोध आवश्यक हैं। डाक्टर हमेशा खुद से सवाल पूछते रहें इसी से नये विचार का जन्म होगा। हर व्यक्ति स्वस्थ हो चिकित्सा सेवा का यही लक्ष्य होना चाहिए। सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है। मेडिकल काउंसिल के गठन से लेकर आयुष्मान योजना तथा नये मेडिकल कालेज व एम्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है। देश को 22 नये एम्स जल्द मिलेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि सभी चिकित्सा पद्धतियों का एक ही कार्य है व्यक्ति को स्वस्थ रखना। इसके लिए संतुलन एक मात्र मार्ग है। यूनानी, आयुर्वेद, रेकी, योग से लेकर एलोपैथ तक संतुलन के फार्मूले पर ही काम करती हैं। चुनौतियों से घबराएं नहीं उनका मुकाबला करें।
मोदी जी, इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी के अलावा भी कुछ पता है आपको: सुरजेवाला
128 लोगों को मिले मेडल व अवॉर्ड
मंगलवार को दोनों वर्ष के स्थापना दिवस समारोह में 128 मेधावियों को मेडल व अवॉर्ड प्रदान किए गए। इसमें वर्ष 2020 के 36 मेधावी व दो नर्सिंग कर्मी हैं। एमबीबीएस के 28 मेधावियों को 35 मेडल दिये गये। वहीं बीडीएस के छह मेधावियों 10 मेडल से प्रदान किए गये। इस दौरान 21 गोल्ड, 5 ब्रांज व 16 सिल्वर मेडल दिए गए। शेष बुक व कैश प्राइज होंगे। शेष निर्संग कर्मी व छात्रा को एक अवॉर्ड मिला। इस दौरान 114वें स्थापना दिवस के 90 मेधावी को मेडल मि?ले। इसमें एमबीबीएस में नीलांशा वाष्णेय को सबसे ज्यादा चार मेडल व एक बुक प्राइज मिले। उर्जश्वेता सिंह, शुभम, चैताली सिंह, इशा आतम, शुभम जैन, प्रिंसी पूनम, स्वाति रानी, शिवम अरोरा, साल्वी शर्मा, शोभित गर्ग, एश्वर्या, अंशिका अग्रवाल, श्वेता मणि, योगेंद्र मणि, शिखा, आकांक्षा, वैशाली, श्रद्धा, नितिन भारती, स्वाति, सिमरन, श्रुति विजय राजे, शशांक गुप्ता, संविदा परिहार, अहमद कुजैर, अविरल, प्राज्या, अन्नया, अंकिता, आयुष, त्रिक्षा गौतम, प्रखर, माहीं फातिमा, प्राची पंवार, मानसी, लिपिका अग्रवाल, अनुभव, प्रदीप्ति, गरिमा, रोशनी, लक्ष्य, मानसी, प्रतिमा व आयुष को मेडल दिए गए। डा सुची जैन व पीडियाट्रिक से डा राजीव कुमार को मेडल मिला।
बीडीएस में इन्हें मिले मेडल
दंत संकाय में आशुतोष को सबसे ज्यादा मेडल मिले। उन्हें एचडी गुप्ता मेमोरियल सहित चार अवार्ड मिले। इसके अलावा नैंसी जैन, निहारिका सिंह, मनीष मीना, अंतरा तिवारी, प्रियांसु सिंह, हिना फातिमा, स्वर्णिमा, अक्षिता, प्रवनीत कुमार कौर, मान्या अग्रवाल, सौम्या गुप्ता, अनिमेश, अंजली, दिव्या, बृष्टि देबनाथ, गुंजन मेहता, नेहा रानी, नेहा, मुमताक मियू, रिजवाना, स्मिता, अंजली सिंह, शशांक शेखर, रमेश कुमार, वनलाल रुतसाकी, अपराजिता, रूतिका, अभिनव, सोम्या, रीतुपर्णा, मानसी, सागरिका आर्य, अपूर्वा, प्रांजलि सिंह, स्रेहलता, आकांक्षा, स्वाति, अनिता पॉल व राहुल शामिल हैं। वर्ष 2016 बैच के शुभम कुमार और निकिता चौहान शामिल हैं।
38 लोगों को अवॉर्ड
एमबीबीएस में कोपल रोहतगी, मोनिका, मयंक कुमार, आकाशदीप, मोहम्मद यासिर, प्रिंसी चौधरी, रफयात, दीशू, नीमेश, राहुल, जसनीत, आशुतोष, विदुषी, श्रेशिता, प्रगति, प्रांजल, सेजल, अन्नया, चिन्मय, खादिजा आमीर, महवीश, आशीष, मेघा, खुशाल, अरूण, प्रगति, दीपक और आस्था गुप्ता को मेडल मिला। वहीं बीडीएस में छह लोगों को मेडल मिले। इसमें आशीष झा, अफरीन कुदीर, पारुल, गिन्नी, प्रणय, सतेंद्र हैं। वहीं इंदू यादव, श्वेतांबरी, पूजा को सिस्टर अवॉर्ड। वहीं विभा यादव को नर्सिंग का अवॉर्ड मिला।