पिता, हमारी जिंदगी में एक ऐसे शख्स हैं, जिनका होना ही हमारे जीवन के लिए काफी होता है। पिता के मार्गदर्शन से बच्चे हमेशा सही राह पर चलते हैं, पिता की बताई बातों से जीवन जीना सरल हो जाता है, पिता अपने बच्चों की हर इच्छाओं को पूरा करते हैं, उनके सपनों को पूरा करने के लिए खुद के सपनों का गला घोट लेते हैं, लेकिन किसी भी कीमत पर वो अपने बच्चों के सपने पूरे करते हैं। पिता के इसी त्याग, समर्पण, बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन 20 जून रविवार को मनाया जाएगा। फादर्स डे को सेलिब्रेट करने के सबके अपने अलग-अलग तरीके हो सकते हैं, लेकिन आप इस दिन अपने पिता को उपहार दे सकते हैं। ये गिफ्ट उनकी पसंद का भी हो सकता है या फिर उनकी जरूरत को पूरा करने वाला भी हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इस इस फादर्स डे आप अपने पिता को कौन-कौन से उपहार दे सकते हैं।
एक जोड़ी अच्छे कपड़े
आप सोच रहे होंगे कि भला कपड़े क्या देने? वो तो पिता के पास होते ही हैं। लेकिन यहां ये जानना जरूरी है कि इसके पीछे दो वजह खास हैं। पहली ये कि कई पिताओं की आदत होती है कि वो घर में सबके लिए तो नए कपड़े बनाते हैं, लेकिन खुद के लिए नए कपड़े ये कहकर नहीं लेते कि अभी मेरे पास पहले वाले हैं। वहीं, दूसरा कारण ये है कि बच्चे द्वारा दिए गए कपड़े पिता के लिए बेहद खास होते हैं। इसलिए इस फादर्स डे आप अपने पिता को उनकी पसंद की कोई ड्रेस गिफ्ट दे सकते हैं।
घड़ी
अक्सर देखा जाता है कि पिता को घड़ी पहनने का काफी शौक होता है। भले ही आजकल कई तरह की स्मार्ट घड़ियां चल गई हैं, लेकिन पापा लोग तो काफी पहले से घड़ियां पहनते आ रहे हैं। ऐसे में उनका घड़ी से लगाव समझा जा सकता है। इसलिए इस फादर्स डे आप अपने पापा को एक नई कलाई घड़ी उपहार स्वरूप दे सकते हैं।
जेल में मोबाइल से बात करते अपराधी का वीडियो हुआ वायरल, मचा हडकंप
वॉलेट
वॉलेट भी एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है। अगर आपके पिता को वॉलेट रखने को शौक है, तो आप उन्हें एक अच्छा लेदर वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं और यकीन मानिए ये पाकर वो काफी खुश हो सकते हैं। आप एक काम ये भी कर सकते हैं कि इस वॉलेट में अपने माता-पिता की एक तस्वीर लगा दीजिए। ये देखकर आपके पिता को आप पर प्यार ही नहीं आएगा, बल्कि उन्हें आप पर गर्व भी होगा।
कॉफी मग
हमारे जीवन में मग ने काफी कम समय में गिफ्ट के रूप में अपनी जगह बना ली है। ऐसे में आप इस फादर्स डे अपने पिता को एक कॉफी मग गिफ्ट कर सकते हैं। आप इस मग पर उनकी एक प्यार सी तस्वीर लगवा सकते हैं, जो उनकी पसंदीदा तस्वीर हो या फिर आप माता-पिता दोनों की तस्वीर भी लगवा सकते हैं। साथ ही कोई प्यारा सा संदेश भी लिखवा सकते हैं।
गिफ्ट कार्ड
वैसे तो अगर बाजार में या ऑनलाइन पिता के लिए गिफ्ट खरीदने निकलेंगे, तो आपको नाजाने कितने तरह के उपहार मिल जाएंगे। लेकिन पिता को कार्ड देने का अपना ही अलग मजा है। आप चाहें तो कार्ड खुद घर पर बना सकते हैं। इस कार्ड पर पिता के बारे में कुछ अच्छी बातें, कुछ खास बातें और कुछ प्यार भरी बातें लिख सकते हैं। पिता की कुछ प्यारी तस्वीरें भी इस पर लगा सकते हैं।