इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने बुधवार को कहा कि जनता मतदान के जरिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हार का ऐसा इंजेक्शन लगाए कि उसका दर्द दिल्ली तक महसूस हो।
मैनपुरी संसदीय सीट से पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव के समर्थन में इटावा जिले के जसवंतनगर विधानसभा के रायनगर, बलरई ओर धनुआ गांव में जनसभाओं को संबोधित करते हुये उन्होने कहा “ भले ही मुख्यमंत्री उनके बारे में चूरन जैसे बयान दे रहे हो लेकिन वह यह क्यों भूल जाते हैं, मेरे जैसे चूरन ने कई बड़ी-बड़ी शक्तियों और कई लोगो का हाजमा भी दुरुस्त कर दिया है, इसलिए सभी सपाई एकजुट होकर भाजपा को ऐसा इंजेक्शन वोटिंग के जरिए लगाना जिसकी चीख दिल्ली तक सुनाई दे।”
श्री यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि भाजपा के नेता बहुत ही घटिया स्तर पर उतर आए है। देश की जनता को भ्रमित करते हुए ऐसे निर्णय लिए हैं जिसका कोई लाभ आम जनमानस को नहीं हुआ है। भाजपा को झूठ और आम लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए जरूर याद रखें। भाजपा का झूठ बोलने में दुनिया में सानी नहीं है। केंद्र के 10 साल और उत्तर प्रदेश के 7 साल में केवल झूठ ही झूठ भाजपा ने बोला है। किसानो, बेरोजगारों,दलित और अन्य लोगों से किया गया एक भी वादा भाजपा ने पूरा नहीं किया है।
उन्होने कहा (Shivpal Yadav) “ नेताजी (मुलायम) के परिवार पर कटाक्ष करने का मतलब भाजपा को पता नहीं है। नेताजी के परिवार पर अगर भाजपा कटाक्ष करेगी तो उत्तर प्रदेश की जनता हर हाल में सबक सिखाने का काम जरूर करेगी।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए उन्होने कहा कि वह केवल कपड़ों से संत लगते हैं लेकिन अपनी भाषा से कहीं पर भी संत प्रतीत नहीं होते हैं। उन्होने अपने समर्थकों से कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके नेता के प्रति चूरन जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है जिसका जवाब सात मई को डिंपल यादव के पक्ष में बड़े पैमाने पर वोटिंग करके ऐसा इंजेक्शन लगाना जिसकी चीख भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली तक सुनाई दे।