लाइफ़स्टाइल डेस्क। वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से हम बात करेंगे किसी को गिफ्ट देने या किसी से गिफ्ट मिलने के बारे में। घर-परिवार या बाहर किसी तरह का समारोह हो, किसी की बर्थडे पार्टी हो, एनिवर्सिरी हो, किसी की जॉब लगी हो या किसी की शादी हो, लोग अपनी खुशियों को दूसरों के साथ सेलिब्रेट करने का मौका नहीं छोड़ते।
ऐसे में जो मेहमान घर पर आते हैं, स्वाभाविक है कि वो आपके लिये गिफ्ट भी जरूर लायेंगे। साथ ही आप खुद भी जिनके यहां मेहमान बनकर जाते हैं, वहां भी गिफ्ट लेकर जाते होंगे। ऐसे में किस तरह का गिफ्ट देना या किसी से गिफ्ट लेना अच्छा होता है, ये हम आपको बता देते हैं।
मिट्टी से बनी कोई मूर्ति, जैसे हाथी या गणेश जी की मूर्ति या कोई अन्य चीज़ गिफ्ट के रूप में पाना या किसी को उपहार में देना बहुत ही शुभ होता है। इससे व्यक्ति की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।