Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोना और चांदी की कीमतों में आई तेजी, जाने कितने बढ़े भाव

मुंबई । अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोना और चांदी की कीमतों में आई तेजी देखने को मिली है। इसी बीच दोनों कीमती धातुओं की घरेलू स्तर पर मांग बढ़ने से घरेलू वायदा बाजार में सोना 0.69 फीसदी महंगा हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में भी करीब 0.59 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है।

एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना   330 रुपये की यानी 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोना मिनी भी 294 रुपये बढ़कर 48,020 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।

गायत्री प्रसाद प्रजापति को ईडी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

चांदी में 416 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी 389 रुपये महंगी हुई और 70,410 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 14.74 डॉलर बढ़कर 1,844.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 10.60 डॉलर की वृद्धि के साथ 1,842.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.36 डॉलर की वृद्धि के साथ 27.62 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

Exit mobile version