सोने के लिए 2021 की शुरुआत बेहद खराब रही। जनवरी से लेकर अबतक सर्राफा बाजारों में सोना 5547 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है। शादियों के सीजन से पहले सोना खरीदने का इतना अच्छा मौका कभी नहीं आया।
बीते हफ्ते भी 24 कैरेट गोल्ड जहां 282 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा, वहीं चांदी में 2157 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट देखी गई। अगर केवल मार्च की बात करें तो सोना अब तक 1321 रुपये और चांदी 3808 रुपये टूट चुकी है। जहां तक ऑल टाइम हाई की बात करें तो सात अगस्त 2020 के मुकाबले सोना अभी भी 11471 रुपये और चांदी 11350 रुपये सस्ती है।
कोरोना वायरस को लेकर लोगों की चिंताएं अब फिर बढ़ने लगी हैं। ऐसे में अगर इक्विटी मार्केट टूटे तो सोने की कीमतें तेजी से भागेंगी। कम रेट होने की वजह से लोअर लेबल पर खरीदारी बढ़ रही है। अगर इस वजह से सोने के रेट में उछाल आने की उम्मीद है। यह 46500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
31 मार्च तक कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो उठानी पड़ेगी परेशानियां
केडिया कमोडिटिज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक इंपोर्ट ड्यूटी में 2.5 प्रतिशत की कटौती का सीधा असर गोल्ड और सिल्वर मार्केट पर पड़ रहा है। दूसर वजह है डॉलर इंडेक्स। यह जब गिर रहा था तो सोने का रेट चढ़ रहा था। यूएस में बांड यील्ड 1.4 फीसद पर पहुंच गया है। जब बांड यील्ड का बढ़ना गोल्ड के लिए नेगेटिव होता है।
वहीं बिटक्वाइन और इक्विटी दोनों में इधर निवेशकों का रुझान बढ़ा है। गोल्ड और सिल्वर का रेश्यो कम हुआ है। चीन, सिंगापुर, हांगकांग में सोने की मांग बढ़ी है और भाव गिरने से घरेलू मार्केट में खरीदारी बढ़ेगी। वहीं चांदी 63000 से 71000 के बीच रह सकती है।