नई दिल्ली| दवा कंपनी फाइजर के कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टीका बनाने की खबर से सोमवार को वायदा बाजार में सोने और चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज (MCX) में सोने का भाव 2,571 रुपये टूटकर 49,579 रुपये पर आ गया।
धनतेरस और दिवाली से पहले सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले शुक्रवार को सोने का भाव एमसीएक्स पर 52167 रुपये पर था। वहीं, चांदी का वायदा भाव 4600 रुपये से ज्यादा टूटकर 60725 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
स्नातक व इंजीनियरिंग पास के लिए 119 पदों पर भर्तियां
एजेंल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी और रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि कोरोना का टीका आने की खबर से आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
वैश्विक बाजार में सोने के भाव में 100 डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। इसका असर आने वाले दिनों में घरेलू सर्राफा बाजार में देखने को मिलेगा।