नई दिल्ली| सोना अपने ऑल टाइम हाई से अब तक 6408 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। वहीं चांदी सात अगस्त के अपने उच्च शिखर से 18531 रुपये टूट चुकी है। सात अगस्त को सर्राफा बाजारों में सोना 56254 पर खुला था। यह अपने सर्वोच्च शिखर पर था, जबकि चांदी 76008 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। अगर बात पिछले पांच दिनों की करें तो सोने के हाजिर भाव में 1774 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है, जबकि चांदी 8428 रुपये प्रति किलो गिर चुकी है।
गुप्तेश्वर पांडेय ने सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद दिया ये बड़ा बयान
सितंबर में अब तक सोना 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट चुका है। इस दौरान चांदी पर बड़ी मार पड़र है। चांदी 8457 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है। सितंबर के पहले हफ्ते में चांदी के रेट में 3956 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई हीं इस दौरान 469 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने की चमक फीकी हुई।
दूसरे हफ्ते में सोना-चांदी की चमक थोड़ी बढ़ी और सर्राफा बाजार सोने का हाजिर भाव 423 रुपये चढ़ गया। इस दौरान चांदी भी 407 रुपये चढ़ी। तीसरे हफ्ते में एक बार फिर सोना-चांदी चमके। सोना 226 और चांदी 682 रुपये मजबूत हुई, लेकिन चौथे हफ्ते में डॉलर की मजबूती ने सोने-चांदी की चमक को फीका कर दिया। 21 से 25 सितंबर के बीच सोना जहां 1774 रुपये सस्ता हुआ वहीं चांदी 8428 रुपये तक टूट गई।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोरोना पॉजिटिव, दुमका दौरा स्थगित
एक्सपर्ट का कहना है कि विकसित देशों में ब्याज दरें शून्य के करीब हैं। लंबे समय तक ब्याज दरें कुछ ऐसी ही रहेंगी। ब्याज दरों का असर सोने के दाम पर पड़ता है। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है ब्याज दरें शून्य के करीब होने से अधिकतर लोग सुरक्षित निवेश के सोने में निवेश का विकल्प चुन सकते हैं। इससे कीमतों में तेजी आने का अनुमान है।