देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटे में राहत की बात यह रही कि इस महामारी से लगभग साढ़े 24 हजार लोग रोगमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 7.24 लाख के पार पहुंच गयी।
देश में पहली बार एक दिन में 24,491 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस अवधि में संक्रमण के नये मामलों में भी कमी हुई है और देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 37,148 नये मामले सामने आये हैं जो कल की तुलना में 3,277 कम हैं। संक्रमितों की संख्या अब 11.55 लाख से अधिक हो गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 37,148 मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 11,55,191 हाे गयी जबकि मृतकों की संख्या 587 बढ़कर 28,084 हो गयी है। इसी अवधि में 24,491 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 7,24,578 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,02,529 सक्रिय मामले हैं।
Spike of 37,148 cases and 587 deaths reported in India in the last 24 hours.
Total #COVID19 positive cases stand at 11,55,191 including 4,02,529 active cases, 7,24,578 cured/discharged/migrated and 28084 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/iuKN63EYtV
— ANI (@ANI) July 21, 2020
विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के 8,240 नये मामले सामने आये और 176 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,18,695 और मृतकों की संख्या 12,030 है, वहीं 1,75,029 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु में इस दौरान 4985 नये मामले सामने आये और 70 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,75,678 और मृतकों का आंकड़ा 2,551 हो गया है। राज्य में 1,21,776 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
श्री टंडन शालीन, मृदुभाषी एवं जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे, उन्हें राजनीति का लम्बा अनुभव था
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। राजधानी में अब तक 1,23,747 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3663 हो गयी है। यहां अब तक 1,04,918 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक संक्रमितों की संख्या के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में 67,420 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1403 लोगों की इससे मौत हुई है, वहीं 23,795 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के कारण यह सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश और गुजरात से आगे निकल गया है। राज्य में 53,724 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मरने वालों की संख्या 696 हो गयी है, जबकि 24,228 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में गुजरात को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर आ गया है। राज्य में अब तक 51,160 मामले सामने आए हैं तथा इस महामारी से 1192 लोगों की मौत हुई है जबकि 30,831 मरीज ठीक हुए हैं।
देश का पश्चिमी राज्य गुजरात संक्रमण के मामले में सातवें स्थान पर आ गया है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के बाद चौथे स्थान पर है। गुजरात में 49,353 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2162 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 35,678 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
एक और दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में भी कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46,274 हो गयी है और 422 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 34,323 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में 44,769 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 1147 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 26,418 लोग स्वस्थ हुए हैं। राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,390 हो गयी है और अब तक 568 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 22,195 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। हरियाणा में 26,858 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 355 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना की महामारी से मध्य प्रदेश में 738, पंजाब में 268, जम्मू-कश्मीर में 254, बिहार में 217, ओडिशा में 97, असम में 58 , उत्तराखंड में 55, झारखंड में 53, केरल में 43, पुड्डुचेरी में 29, छत्तीसगढ़ में 25, गोवा में 23 , चंडीगढ़ में 12 , हिमाचल प्रदेश 11, त्रिपुरा मे सात, अरुणाचल प्रदेश में तीन, मेघालय में चार, लद्दाख में दो तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो व्यक्ति की मौत हुई है।