कोरोना महामारी के बाद से ही कई सितारे बड़े पर्दे के साथ-साथ अपने डिजिटल डेब्यू पर भी ध्यान दे रहे हैं। कई बार खबरें आती हैं कि वो फिल्मों के साथ साथ वेब सीरीज पर भी ध्यान दे रहे हैं। उन्ही सितारों में कुछ समय पहले सुपरस्टार अजय देवगन का नाम सामने आया था। पता चला था कि अजय देवगन इस समय कई दमदार फिल्मों के साथ साथ एक वेब सीरीज का हिस्सा बनने वाले हैं। इस वेब सीरीज का नाम रुद्र होने वाला है। खबर आई थी कि शो एक ब्रिटिश शो लूथर का रीमेक होने वाला है।
रयान रेनॉल्ड्स की आगामी कॉमेडी फिल्म ‘फ्री गाइ’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
लेकिन इस समय जो अपडेट सामने आ रही है वो अजय देवगन के फैंस को काफी खुश करने वाली है। पता चला है कि सुपरस्टार की ये वेब सीरीज इसी साल जुलाई 21 को फ्लोर पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जैसे ही ये खबर सामने आई फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं और इसकी शूटिंग शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता इस समय मेडे और आरआरआर को लेकर बिजी हैं। फिल्म काफी दमदार साबित होने वाली है। आरआरआर एक पीरियड एक्शन फ़िल्म है जो प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है।