कोरोना काल में अधिकांश कर्मचारियों को घर से काम करना पड़ रहा है। लेकिन कई कंपनियां अब इसे स्थाई करने जा रही हैं। देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में से एक टाटा स्टील इस महीने Work from anywhere पॉलिसी निकालने जा रही है। इससे दफ्तर में काम करने वाली कंपनी के कर्मचारी देश या दुनिया में कहीं से भी काम कर सकेंगे। कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के खत्म होने का बाद भी यह व्यवस्था जारी रहेगी।
मनरेगा के तहत बस्ती में 1102 श्रमिकों को मिला 1 लाख 11 हजार 200 दिन का रोजगार
कंपनी में 7,000 कर्मचारी ऑफिस में काम करते हैं। शुरुआत में इनमें से 10 फीसदी ऑफिस स्टाफ को इसका फायदा मिलेगा। बाद में इस संख्या को बढ़ाकर 30 फीसदी किया जाएगा। इससे कंपनी को रियल एस्टेट खर्च में भारी बचत होगी। बाकी ऑफिस स्टाफ को अनलिमिटेड वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन मिलेगा। लेकिन इसके लिए यह शर्त रहेगी कि वे उसी शहर में रहें जहां उन्हें नौकरी मिली है।
टाटा स्टील वाइस प्रेजिडेंट ह्यूमैन रिर्सोस मैनेजमेंट (designate) अत्रैयी सरकार सन्याल ने कहा, ‘हमारे यहां जिस तरह का काम होता है उसमें फिजिकल प्रजेंस जरूरी था लेकिन कोविड-19 के बाद 40-50 फीसदी कर्मचारियो के लिए ऑफिस आना जरूरी नहीं होगा। शुरुआत में आईटी सपोर्ट, डिजिटल मार्केटिंग, स्ट्रैटजी एंड प्लानिंग, प्रॉक्योरमेंट, क्वालिटी मैनेजमेंट, सेल्स और एचआर को Work from anywhere मॉडल में शिफ्ट किया जाएगा।’
शेयर बाजार के सेंसेक्स-निफ्टी में आई गिरावट, RIL का शेयर 5 फीसद टूटा
सन्याल ने कहा कि 20 से 30 फीसदी कर्मचारियों को कहीं से भी काम करने की अनुमति दी जा सकती है। कंपनी साथ ही ऑपरेशंस मे लगे कर्मचारियों को भी इस मॉडल के लिए सक्षम बनाने में जुटी है। हम कर्मचारियों को डिजिटली सक्षम बना रहे हैं ताकि वे दूर से ही मशीनों और मिलों को हैंडल कर सकें।