Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, इस राज्य में शुरू होगी आनलाईन होम डिलीवरी

home delivery of alcohol

home delivery of alcohol

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में शराब की कल 10 मई से होम डिलीवरी शुरू करने की अनुमति दे दी है। इससे लाकडाउन के दौरान कोरोना काल में शराब प्रेमियों को घर पहुंच सेवा मिलना शुरू हो जायेंगी।

राज्य के आबकारी आयुक्त के शराब की होम डिलीवरी शुरू करने के कल ही भेजे गए प्रस्ताव को आनन फानन में कल ही वाणिज्यकर (आबकारी) विभाग ने मंजूरी प्रदान कर दी। विभाग के विशेष सचिव ए.पी.त्रिपाठी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अवैध शराब के विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए लाकडाउऩ अवधि या अग्रिम आदेश तक होम डिलीवरी शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है।

आदेश के अनुसार डिलीवरी ब्याय के माध्यम से शराब की आनलाईन होम डिलीवरी की व्यवस्था सुबह नौ बजे से रात्रि आठ बजे तक रहेंगी। कलेक्टर समय को स्थानीय आवश्यकतानुसार कम ज्यादा तय कर सकते है। होम डिलीवरी हेतु दुकान का निर्धारण छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोंरेशन लिमिटेड द्वारा किया जायेंगा। होम डिलीवरी के लिए आनलाईन अग्रिम भुगतान अनिवार्य होगा।

इस राज्य ने 17 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, कल से मेट्रो भी रहेगी बंद

दरअसल राज्य में देशी विदेशी शराब की दुकानों का संचालन राज्य सरकार द्वारा स्वयं किया जाता है। छत्तीसगढ़ देश के सर्वाधिक शराब खपत वाले राज्यों में एक है, इसलिए इससे काफी राजस्व भी अर्जित होता है। राज्य के अधिकांश जिलों में लगभग एक माह से लाकडाउन हैं और शराब की दुकाने बंद है। कोरोना की पहली लहर के दौरान लाकडाउऩ में भी शराब की दुकाने खोलने की कोशिश हुई थी,जिसकी काफी तीखी प्रतिक्रिया हुई थी जिसके कारण इस बार यह कोशिश नही हुई, लेकिन उसका एक दूसरा रास्ता आनलाईन होम डिलीवरी का निकाला गया है।

CM योगी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

राज्य सरकार को उम्मीद है कि आनलाईन होम डिलीवरी से राजस्व भी मिलेगा इसके साथ ही साथ जहरीली शराब तथा दूसरे राज्यों से अवैध रूप से लाकर शराब बेचने वालों पर भी अंकुश लगेंगा। हालांकि सरकार के इस निर्णय पर सवाल भी उठ रहे है।

Exit mobile version