सर्च इंजन गूगल ने गुरुवार को पॉलैंड के इन्वेंटर, डॉक्टर और इम्यूनोलॉजिस्ट रूडोल्फ वीगल का 138वां जन्मदिन मना रहा है। गूगल ने गुरुवार को उनका डूडल बनाकर उनको सम्मानित किया। गौरतलब है कि रूडोल्फ वीगल ने सबसे पुराने और सबसे संक्रामक रोगों में से एक का प्रभावी टीका तैयार किया था। उन्होंने टाइफस के खिलाफ पहली बार प्रभावी टीका बनाया था।
Bollywood : गदर – 2 में काम करेंगी अभिनेत्री अमीषा पटेल
उनके कामों की वजह से उन्हें एक नहीं बल्कि दो नोबेल पुरस्कार नामांकन से सम्मानित किया गया है। बता दें कि रुडोल्फ स्टीफन जॉन वीगल का जन्म चेक रिपब्लिक में साल 1883 में हुआ था। वे 1907 में पोलैंड के ल्वो विश्वविद्यालय से जैविक विज्ञान में ग्रेजुएट हुए। इतना ही नहीं, उन्होंने जूलॉजी, कम पैरेटिव एनाटॉमी और ऊतक विज्ञान जैसे विषयों में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की