गूगल ला रहा है एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर के लिए नए फीचर्स के साथ Nearby Share लॉन्च किया है। यह एक शेयरिंग फ़ाइल फीचर है। इसकी मदद से दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन को आपस में फाइल शेयर कर सकते हैं। यह फीचर केवल एंड्रॉयड 6 व उससे ऊपर के वर्जन में ही सपोर्ट करेगा।
यह फीचर Apple के AirDrop फाइल शेयरिंग प्लेटफॉर्म जैसा ही है। लम्बे इंतज़ार के बाद अब आखिरकार Google ने इस फीचर को लोगो तक लायी है। अभी यह फीचर चुनिंदा Google Pixel और Samsung सक्षम स्मार्टफोन पर ही काम करेगा।
कानपुर में पीएसी के 27 जवान कोरोना पॉजिटिव, दूसरे जिलों से ट्रेनिंग पूरी कर आए थे
Nearby Share बिल्कुल Apple के AirDrop फीचर की तरह काम करेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको वो फाइल चुननी होगी, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद आपको ‘Nearby Share’ का विकल्प सिलेक्ट करना होगा।
कुछ देर के इंतजार के बाद आपको अपने फोन की स्क्रीन पर आस-पास के एंड्रॉयड स्मार्टफोन दिखेंगे। इसके बाद आपको बस उस डिवाइस के नाम पर क्लिक करना है, जिसके साथ आप फाइल शेयर करना चाहते हैं और फिर वो फाइल उस डिवाइस में आसानी से चली जाएगी।