नई दिल्ली। भारत (India) में गूगल (Google) के जिस खास एप का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, वो आखिरकार लॉन्च हो गया है। जी हां, गूगल (Google) ने अपना डिजिटल पर्स (Digital Purse) यानी गूगल वॉलेट इंडिया (Google Wallet India) में लॉन्च कर दिया है।
अब यूजर्स Google Wallet ऐप को आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। कई गूगल यूजर्स को Google Wallet का एक्सेस पहले ही मिल गया था।
ऐसे अलग है Google Wallet
Google Wallet अन्य Wallet की तुलना में काफी अलग है। इसमें आप गिफ्ट कार्ड, मूवी टिकट, बोर्डिंग पास जैसी चीजों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। यहां खास बात ये है कि Google Wallet ऐप से आप ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते हैं। Google Wallet को लेकर कई लोगों को यह अनुमान था कि Paytm Wallet या Amazon Wallet की तरह Google Wallet भी एक पेमेंट एप होगा, लेकिन ऐसा नहीं है।
2011 में पहली बार हुआ था लॉन्च
गौरतलब है कि Google Wallet को कंपनी ने साल 2011 में पहली बार लॉन्च किया था। इसके बाद इसे साल 2018 में Google Pay से रिप्लेस कर दिया गया था। अब भारतीय बाजार में Google Wallet और Google Pay दो अलग ऐप हैं। Google Wallet में यूजर्स फ्लाइट पास, ट्रांजिट कार्ड्स, इवेंट टिकट, बोर्डिंग पास जैसे चीजों को स्टोर कर सकते हैं । इसके लिए Google ने टॉप-20 ब्रांड के साथ पार्टनरशिप की है।
जंगलों की अनियंत्रित वनाग्नि को ऑपरेशन ‘अग्निपथ’, एमआई-17 हेलीकॉप्टर लगाए गए
इसके जरिए यूजर्स Flipkart पर मिलने वाले सुपरकॉइन, Shoppers Stop और बाकी ब्रांड के गिफ्ट कार्ड को भी स्टोर कर पाएंगे। इसमें आप अपने डॉक्यूमेंट्स को स्टोर कर सकते हैं। Google Wallet में यूजर्स को पास ऐड ऑन (Pass Add-On) का फीचर भी मिलता है। हालांकि इसके लिए यूजर्स को Gmail पर यह फीचर इनेबल करना होगा। इसके बाद Gmail पर आए पास ऑटोमेटिक गूगल वॉलेट में जमा हो जाएगा।