केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने कहा है कि सरकार श्रमिक और ईएसआई सदस्यों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री गंगवार ने रविवार को यहां कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 100 बेड का आधुनिक अस्पताल की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा की सरकार श्रमिक और ईएसआई सदस्य को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत ही देश के हर जिले में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम देश के हर जिले में अपने अस्पताल खोलेगा । उन्होंने कहा कि अभी तक देशभर में करीब 450 ईएसआई अस्पताल हैं, इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 केंद्र के जिले की सूचना जारी
उन्होंने बरेली स्थित सीबीगंज में बंद आईटीआर फैक्ट्री परिसर में प्रस्तावित सुपर स्पेशलिस्ट 18920 वर्ग मीटर भूमि पर अस्पताल बनेगा। इस अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने 44 कानूनों को खत्म कर चार कानून बना दिए हैं, इससे श्रमिकों और नियुक्तओं दोनों को ही फायदा होगा। क्योंकि अंग्रेजी काल से चले आ रहे हैं इन कानूनों की व्यवहारिकता नहीं रही थी, इससे तमाम समस्याएं होती थी। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं, दो करोड़ रुपए तक के लोन पर ब्याज पर ब्याज नहीं वसूलने का फैसला भी इसी के तहत लिया गया है।
फिरोजाबाद : भाजपा नेता दयशंकर की हत्या का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार
श्री गंगवार ने बताया कि बरेली में खुलने वाला 100 बेड का आधुनिक अस्पताल रोहिलखंड क्षेत्र में अकेला ही होगा। जो कि 15 माह में बनकर तैयार हो जाएगा और अब श्रमिकों को लखनऊ व दिल्ली इलाज के लिए नहीं भागना पड़ेगा। इसके साथ ही आम आदमी के लिए भी इस अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। आम आदमी के लिए अस्पताल में डाक्टर को मरीज को दिखाने के लिए मात्र दस रुपये में पर्चा बनेगा तथा अस्पताल में खर्च हुयी राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कारना होगा।
इस मौके पर, बरेली के मेयर डॉ उमेश गौतम ने कहा कि उनका प्रयास कि नगर निगम कर्मियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल पूरा लाभ मिले। ईएसआई निदेशक निरंजन कुमार समेत तमाम गणमान्य नागरिक और उद्यमी मौजूद रहे।