लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) ने कानपुर देहात की घटना (Kanpur Dehat Incident) को लेकर दो सदस्यीय एसआईटी (SIT) गठित की है।
कानपुर देहात में हुई घटना पर मुख्यमंत्री (CM Yogi) के आदेश पर एसआईटी गठित की गई है। कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह और कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त राजशेखर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। एक सप्ताह के भीतर एसआईटी (SIT) पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। जांच के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। शासन स्तर के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि कानपुर देहात (Kanpur Dehat Incident) में अवैध अतिक्रमण हटाने गए प्रवर्तन दस्ते ने झोपड़ी पर बुलडोजर चला दिया। आरोप है कि प्रवर्तन दस्ते ने बुल्डोजर चलाने के साथ ही झोपड़ी में आग लगा दी। उसमें मां बेटी की जलकर मौत हो गयी।
कानपुर देहात मामले में प्रदेश सरकार ने परिजनों को दी 10 लाख रुपए की सहायता राशि
हालांकि इस प्रकरण में आरोपित कर्मचारियों, अधिकारियों व अन्य खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। साथ ही सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है।