Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Government e-Marketplace बना छोटे कारोबारियों के लिए संजीवनी

small bussinessman

लघु कारोबारी

नई दिल्ली| गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस यानि जेम प्लेटफॉर्म पर कोरोना महामारी के दौरान लघु और मध्यम उद्योग से जुड़े कारोबारियों का रजिस्ट्रेशन साढ़े चार सौ फीसदी बढ़ गया है। वही कुल रजिस्टर्ड विक्रेताओं की संख्या 183 फीसदी बढ़ी है। साथ ही पिछले साल नवंबर अब तक एक साल के दौरान रजिस्टर्ड उत्पादों की कैटेगरी में सवा सौ फीसदी और सेवाओं की कैटेगरी में 45 फीसदी की बढ़त हुई है। जेम के सीईओ तल्लीन कुमार ने हिन्दुस्तान को खास जानकारी दी है।

तल्लीन कुमार के मुताबिक, अकेले नवंबर महीने में इस प्लेटफॉर्म से एक लाख कारोबारी जुड़े हैं और अब इस प्लेटफॉर्म के जरिए एम्बुलेंस, एयर लॉजिस्टिक्स, कार्गो और क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसी सेवाएं भी दी जाने लगी हैं। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी विभागों के नई सेवाओं और उत्पादों के बारे में जानकारी दी जा चुकी है जिसके बाद जेम के जरिए हो रही खरीदारी में भी कोरोना काल के दौरान अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

जापान की जेसीबी के साथ मिलकर लॉन्च किया ‘Contact less’ डेबिट कार्ड

पिछले कुछ महीनों में इस प्लेटफॉर्म में तकनीकी बदलाव करके लेन देन को आसान बनाने की दिशा में काम हुआ है। साथ ही नई कैटेगरी में कारोबारियों को उत्पाद और सेवाएं देने के भी विकल्प खोले गए हैं। अब समुद्री लॉजिस्टिक्स, लंबी और छोटी अवधि के लिए टैक्सी, केटरिंग, लॉन्ड्री, पेस्ट कंट्रोल समेत प्रिंटिंग जैसे सेवाओं के लिए भी सरकारी विभाग जेम का इस्तेमाल कर सकेंगे।

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में हुए कुल करीब चालीस हजार करोड़ रुपये के लेन देन के मुकाबले इस साल इसमें 85 फीसदी इजाफा देखा गया और 73 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ। पिछले साल यहां 3.4 लाख विक्रेता रजिस्टर्ड थे जिनकी ससंख्या अब 8.6 लाख हो गई है।

Exit mobile version