चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने विधानसभा चुनावों से पहले गुरुवार को राज्य में सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 59 से बढ़ाकर 60 करने की घोषणा की है।
श्री पलानीस्वामी ने विधानसभा में नियम 110 के तहत घोषणा करते हुए कहा कि पिछले वर्ष मई में सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 59 कर दी गयी थी, जिसे लेकर सरकारी आदेश जारी किया गया था। अब सेवानिवृत्ति आयु 59 से बढ़ाकर 60 कर दी गयी है।
Shehnaaz Gill की दोस्ती भारी पड़ सकती है, Sidharth Shukla से यूजर ने कहा?
श्री पलानीस्वामी ने कहा कि यह आदेश सभी मौजूदा सरकारी कर्मचारियों समेत उन कर्मचारियों पर भी लागू होगा जो इस वर्ष 31 मई को सेवामुक्त हो रहे हैं। यह आदेश सरकारी कर्मचारियों समेत सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, संवैधानिक और वैधानिक निकाय, सरकारी क्षेत्र, स्थानीय निकाय, कल्याण बोर्ड, आयोग, संघ और सभी सार्वजनिक क्षेत्र इकाइयों पर लागू होगा।