Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

TV न्यूज़ चैनलों पर सरकार सख्त! यूक्रेन युद्ध और दिल्ली हिंसा के बीच जारी की एडवाइजरी

TV Channels

TV Channels

नई दिल्ली। देश के न्यूज चैनलों (TV News Channels) में रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War), जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) और लाउडस्पीकर (Loudspeakers) व अन्य मामलों पर डिबेट और कवरेज को लेकर सरकार बेहद सख्त हो गई है। सरकार ने यूक्रेन-रूस संघर्ष और जहांगीरपुरी हिंसा की टेलीविजन कवरेज पर शनिवार को आपत्ति जताते हुए समाचार चैनलों (TV News Channels) को सख्त एडवाइजरी जारी की, जिसमें उनसे संबद्ध कानूनों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम संहिता का पालन करने के लिए कहा गया है।

सरकार ने साफ कहा कि आदेश का पालन ने करने पर चैनल को प्रतिबंधित कर सकती है। एडवाइजरी में बताया गया है कि टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम, 1995 धारा 20 केंद्र को सशक्त बनाती है कि वो टीवी चैनलों के खिलाफ उचित कदम उठा सकती है। एडवाइजरी में जिक्र किया गया है कि अगर कोई कार्यक्रम तय निर्देशों का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कार्यक्रमों के प्रसारण को लेकर कही ये बात

कार्यक्रम संहिता की धारा छह के तहत कहा गया है कि केबल सेवा में ऐसा कोई कार्यक्रम प्रसारित नहीं होना चाहिए जो शालीनता के खिलाफ हो, मैत्रीपूर्ण देशों की आलोचना करता हो, धर्मों या समुदायों पर हमला करता या जिसमें धार्मिक समूहों का तिरस्कार करने वाले दृश्य या शब्द हो या जो साम्प्रदायिक विद्वेष बढ़ाता हो, आपत्तिजनक, अपमानजनक, जानबूझकर, झूठी और आधी सच्चाई वाला हो।

आलिया भट्ट ने शेयर की शादी की नई फोटो, फ्लॉन्ट किया डायमंड रिंग

रूस-यूक्रेन युद्ध में चैनल के दावे झूठे

एडवाइजरी में कहा गया है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष पर रिपोर्टिंग के दौरान यह देखा गया कि चैनल झूठे दावे कर रहे हैं और बार-बार अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों या लोगों का गलत तरीके से उद्धरण दे रहे हैं और सनसनीखेज हेडलाइन या टैगलाइन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनका खबरों से कोई संबंध नहीं है। इसमें कहा गया है कि इन चैनलों के कई पत्रकारों और समाचार प्रस्तोताओं ने दर्शकों को भड़काने के इरादे से गढ़े हुए और अतिशयोक्तिपूर्ण बयान दिए।

Russia-Ukraine War: रूस ने 24 घंटे में खारकीव पर किए 56 हमले

एडवाइजरी में परमाणु पुतिन से परेशान जेलेंस्की, परमाणु एक्शन की चिंता से जेलेंस्की को डिप्रेशन जैसे हेडलाइन या टैगलाइन और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का गलत उद्धरण देते हुए अपुष्ट दावे करने जैसे कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया है, के इस्तेमाल का भी हवाला दिया। इसमें कहा गया है, एक चैनल ने गढ़ी हुई तस्वीरें प्रसारित कर दावा किया कि यह यूक्रेन पर होने वाले परमाणु हमले का सबूत है। यह पूरी तरह से अनुमान पर आधारित खबर दर्शकों को भ्रमित करने और उनके भीतर मनोवैज्ञानिक उथल-पुथल पैदा करने वाली प्रतीत होती है।

दिल्ली दंगों की खबरों पर भी सख्ती

दिल्ली दंगों पर मंत्रालय ने एक समाचार चैनल पर तलवार लहराते हुए एक खास समुदाय के शख्स की वीडियो क्लिप बार-बार प्रसारित करने पर आपत्ति जतायी तथा एक अन्य समाचार चैनल के दावे पर भी एतराज जताया कि धार्मिक जुलूस को निशाना बनाकर की गयी हिंसा पूर्व-नियोजित थी। मंत्रालय ने निजी टीवी चैनलों को ऐसी परिचर्चाओं का प्रसारण करने को लेकर भी आगाह किया है जो असंसदीय, उकसावे वाली होती है तथा जिसमें सामाजिक रूप से अस्वीकार्य भाषा, साम्प्रदायिक टिप्पणियां तथा अपमानजनक संदर्भ होते हैं, जिसका दर्शकों पर नकारात्मक मनोवैज्ञानिक असर पड़ सकता है और जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकते हैं तथा शांति भंग कर सकते हैं।

Exit mobile version