Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में पोस्ट कोविड मरीजों का सरकार फ्री में करेगी इलाज, शासनादेश जारी

Free treatment of post covid patients

Free treatment of post covid patients

उत्तर प्रदेश शासन ने पोस्ट कोविड मरीजों का मुफ्त में उपचार की घोषणा की है। मरीजों के इलाज का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी। बुधवार को प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने शासनादेश जारी​ कर दिया।

आदेश की प्रति सभी मेडिकल कॉलेजों को भेज दी गई है। आदेश में कहा गया है कि कोविड से निगेटिव आने के बाद पोस्ट कोविड समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के सामान्य वार्ड में भर्ती होने की स्थिति में निःशुल्क उपचार होगा। यह खर्च सरकार वहन करेगी।

कुशीनगर में सीएम योगी बोले- कोविड के इलाज में नहीं होने देंगे कोई कमी

मुख्य सचिव ने बताया कि कोविड निगेटिव आने के बाद पोस्ट कोविड बीमारी के कारण मरीजों को अस्पताल में रहना पड़ता है। चिकित्सा विभाग अंतर्गत संचालित अस्पतालों में नान कोविड मरीजों से कुछ सेवाएं भुगतान के आधार पर उपलब्ध होती है। ऐसे में वर्तमान समय में कुछ चिकित्सा संस्थानों द्वारा जिज्ञासा की गई थी कि कोविड निगेटिव मरीजों को सामान्य वार्ड में रखे जाने की स्थिति में भुगतान किया जाए या नहीं।

Exit mobile version