कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार की व्यवस्था पर लगातार प्रश्न खड़े करने वाली कांग्रेस पार्टी अब भी हमला बोल हुए है। इस बार पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर झूठे आश्वासन और नारेबाजी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय ‘झूठ और फालतू नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय’ है।
– Which is GOI’s most efficient ministry?
– The secret Ministry for Lies & Empty slogans
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए रविवार को ट्विटर पर एक सवाल उठाया और फिर खुद ही उसका जवाब भी दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन-सा है? फिर जवाब में आगे लिखा- झूठ और फालतू नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय।”
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का निधन, CM तीरथ ने जताया शोक
इससे पहले भी राहुल गांधी ने कोविद-19 महामारी, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा था।