लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel ) ने गुरुवार को कुपोषित बच्चों व महिलाओं के लिए संस्कार पाठशाला (Sanskar Pathshala) का शुभारंभ किया। श्री राधा माधव सेवा संस्थान ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ मिलकर संस्कार पाठशाला शुरू की गई है।
इस मौके पर संस्थान ने पहली जुलाई को श्रीमाधव मंदिर वार्षिकोत्सव एवं भगवान जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने के लिए राज्यपाल को निमंत्रण भी दिया गया। राजभवन में संस्थान के पदाधिकारियों का एक दल राज्यपाल से मिला था।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ मिलकर पाठशाला के माध्यम से गर्भवती महिलाओं व बच्चों के पालन पोषण का संस्कार दिया जाए। साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में सभी संस्थाओं को कार्य करने के लिए आवाहन भी किया। इस अवसर पर संस्थान ने पहली जुलाई को डालीगंज स्थित श्रीमाधव मंदिर में होने वाले वार्षिकोत्सव व भगवान जगन्नाथ यात्रा महोत्सव के लिए राज्यपाल को निमंत्रित भी किया।
वार्षिकोत्सव पर 60वें श्री महंत रामस्वरूप महाराज मेरोरियाल पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। संस्थान के पदाधिकारियों के दल में महामंत्री अनुराग साहु, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमकार जायसवाल, महिला अध्यक्ष माया आनंद, संगठन मंत्री श्याम जी साहू, उपस्थित थे।
Civil Service Day: पीएम मोदी ने किया डीएम मथुरा को सम्मानित
महिला उपाध्यक्ष रवीना साहू ने बताया कि 60वां श्री रामस्वरूप महाराज मेमोरियल पुस्कार-2022 मातृशक्ति को समर्पित समाजसेवा, संस्कृति, चिकित्सा, शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में दिया जाता है। इस साल प्रदेश की राज्यपाल द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाने की संभावना है। पुरस्कार वितरण समारोह में आने की उन्होंने स्वीकृति दे दी है। रवीना ने बताया कि इससे पहले 2021 को यह पुरस्कार कोरोना वॉरियर डाॅक्टर्स को समर्पित करके वितरित किया गया था।