Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यपाल आनंदीबेन आज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी जौनपुर

Governor Anandiben

Governor Anandiben

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 15 फरवरी को यहां दो दिवसीय दौरे पर आयेंगी।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि श्रीमती पटेल 15 फरवरी को दो बज कर 30 मिनट पर पुलिस लाइन प्रतापगढ़ से प्रस्थान कर 3:00 बजे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के परिसर में बने एकलव्य स्टेडियम के हेलीपैड पर पहुंचेंगी, वहां से कार द्वारा प्रस्थान कर 3:05 पर विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में पहुंचेंगी, जहां पर 3:30 बजे से 4:30 बजे तक तब फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन और मेंबर आफ सेल्फ ग्रुप (महिला) से मीटिंग करेंगी ।

इसके पश्चात 4:30 से 5:30 तक टीवी एंड एडॉप्शन आफ टीवी इनफेक्टेड चिल्ड्रन बाई एनजीओ ऑफिसर तथा रेड क्रॉस सोसाइटी से मीटिंग करेंगी। राज्यपाल रात् में विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगी ।

जानवर चोरी करने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले गिरफ्तार

उन्होने बताया कि 16 फरवरी को श्रीमती पटेल 10:25 से 10:29 मिनट तक वीर बहादुर सिंह व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी, 10:.29 से 10:30 बजे तक संगोष्ठी भवन में स्थापित महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगी । 10 : 31 बजे कार से प्रस्थान कर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में 10:55 बजे पहुंचेगी , जहां पर 12:00 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक के आधारशिला रखे जाने के लिये आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होंगी ।

12:00 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 12:25 बजे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहुंचेंगी, जहां पर 2:30 बजे तक 24 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। 2:30 बजे से 3:00 बजे तक लंच रहेगा और 3:10 पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर करेंगी।

Exit mobile version