Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यपाल कलराज मिश्र ने लगवाया कोविड-19 का दूसरा टीका

Governor Kalraj Mishra

Governor Kalraj Mishra

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को यहां सवाई मान सिंह अस्पताल परिसर स्थित संक्रामक रोग चिकित्सालय में कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाया।

श्री मिश्र को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी और मेडिकल टीम की निगरानी में नर्स कौशल्या राजावत ने टीका लगाया।

श्री मिश्र ने टीका लगवाने के बाद कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक घातक है। इससे बचने के लिए सावधानी और कोविड प्रोटोकॉल का पालन नितांत आवश्यक है। सभी लोग जो अपनी आयु के अनुसार वैक्सीनेशन के लिए पात्र हैं, वे निसंकोच टीकाकरण करवाएं।

लखनऊ सहित यूपी के इन शहरों में अब रात 8 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू

साथ ही, टीका लगवाने के बाद भी लापरवाही नहीं बरतें, निरंतर मास्क लगाएं, आपस में दो गज दूरी बना कर रखें तथा बार- बार साबुन से हाथ धोएं।

इस दौरान एसएमएस हॉस्पिटल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह शेखावत, वैक्सीनेशन नोडल प्रभारी डॉ. धर्मेश एवं मेडीसिन इंचार्ज डॉ. अनुराग उपस्थित रहे।

Exit mobile version