Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से नाना-नाती की मौत

train

train

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में गुलाबबाड़ी फाटक के पास सोमवार को नाती को लेकर जा रहा मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी वृद्ध राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani express) की चपेट में आ गया। ट्रेन की साइड से टक्कर लगने से दोनों की मौत हो गई। एक साथ दो-दो मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव चकलालपुर उर्फ चककोहनकू निवासी महेंद्र सिंह (48) मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी सर्वेश के अलावा चार बेटी और एक बेटा है। बताया गया रविवार को महेंद्र सिंह अपनी बड़ी बेटी, दामाद और नाती को लेकर कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी इलाके में रहने वाले साढ़ू राजबहादुर की मां की बरसी में शामिल होने गया था।

सोमवार करीब 12 बजे महेंद्र सिंह गांव की एक लड़की के लिए रिश्ता देखने गुलाबबाड़ी रेलवे लाइन पार की ओर जाने के लिए निकला था। उसने दो वर्षीय नाती निकुंज पुत्र मोहित को गोद में ले रखा था।

बताया गया कि रेलवे लाइन किनारे चलने के दौरान गुलाबबाड़ी फाटक के पास से डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर से महेंद्र की मौत हो गई। जबकि गोद से मासूम निकुंज उछल कर दूर जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां डाक्टरों ने बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर बाद ही रोते-बिलखते परिजन भी जिला अस्पताल मोर्चरी पर पहुंच गए। सोमवार शाम को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। महेंद्र और उसके नाती की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। महेंद्र की पत्नी सर्वेश, बेटी राखी दीक्षा, मनो, तनु और बेटे संदीप समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version