बांदा। लूटपाट के इरादे से घुसे नाती ने वृद्धा को पीट-पीट किया था अधमरा, गिरफ्तार जनपद में देहात कोतवाली अंतर्गत लुकतरा गांव में 12 दिन पहले घर में घुसकर एक वृद्धा को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने वाले बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया जो रिश्ते में वृद्धा का नाती बताया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बाल आपचारी अमित पाण्डेय पुत्र मनोज पाण्डेय नि. ग्राम लुकतरा थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा को ग्राम करहिया मोड से पुलिस हिरासत में लिया गया जो कि 18-19 जनवरी की रात्रि में श्यामा पत्नी पैसूनी प्रसाद पाण्डेय नि. लुकतरा थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा के घर में चोरी करने के उदेश्य घुसा था तथा उनके जग जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल करके भाग गया था। आज बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया जो उनके ही गांव के मनोज पाण्डेय का पुत्र है जो परिवारिक रिश्ते में नाती लगता है।
बताते चले कि, वृद्धा व उसके भतीजे का आरोप है कि दो बहुओं का जेवर व करीब 20 हजार रुपये घर में रखा था। हमलावर नकदी जेवर ले गए हैं। भतीजे रामबाबू ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।