नई दिल्ली| रिलायंस जियो (Reliance Jio) इस वक्त देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो (Jio) के पास 40 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। (Jio) के पास कई तरह के प्री-पेड प्लान (pre-paid plan) हैं जिन्हें यूजर्स की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कई प्लान रोज 1 जीबी डाटा वाले हैं तो कई प्लान रोज 3 जीबी डाटा वाले भी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मांग रोज 1 जीबी डाटा वाले प्लान की है। आप में से भी कई लोग ऐसे होंगे जो जियो के रोज 1 जीबी डाटा वाले प्लान इस्तेमाल करते होंगे या ऐसे ही प्लान की तलाश में होंगे। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको जियो के रोज 1 जीबी डाटा वाले सभी प्लान के बारे में बताएंगे।
रिलायंस जियो ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान, जानिए किन यूजर्स को है फायदा
जियो (Jio) के इस प्लान में रोज 1 जीबी डाटा मिलता है। इसमें 20 दिनों की वैधता मिलती है। यह कंपनी का रोज 1 जीबी डाटा वाला सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में कुल 20 जीबी डाटा मिलेगा। डाटा के अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसमें रोज 100 SMS मिलेंगे।
रिलायंस जियो फाइबर यूजर्स के लिए लेकर आया है एक साथ कई नए पोस्टपेड प्लान
यह कंपनी का दूसरा रोज 1 जीबी डाटा वाला प्लान है। जियो (Jio) के 179 रुपये वाले प्लान की वैधता 24 दिनों की है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में भी जियो के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
जियो (Jio) के इस 209 रुपये वाले प्री-पेड प्लान (pre-paid plan)में भी रोज 1 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS और जियो (Jio) के सभी एप्स का एक्सेस मिलता है।