Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुड्डू मुस्लिम की चिकन शॉप दोबारा सील

Guddu Muslim

Guddu Muslim

प्रयागराज। अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या में आरोपी पांच लाख का फरार इनामी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की चकिया क्षेत्र स्थित चिकन शॉप दुकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुरूवार को दोबारा सील कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने चकनिरातुल चकिया स्थित गुड्डु मुस्लिम के मकान और चिकन शाॅप को सील कर दिया था। दो-तीन दिन पहले चिकन शॉप खुल गई। यहां पर चिकन और मटन की बिक्री भी की जाने लगी। इसकी भनक लगने पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम ने फिर उसके दुकान को सील कर दिया।

उन्होंने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की चिकन शॉप किसके इशारे पर खोली गई है और कौन कौन लोग इसमें शामिल हैं, इसकी जांच के लिए पीडीए सचिव ने एक कमेटी गठित कर दी है।

गौरतलब है कि पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम का मकान और चिकन शाप चकिया में माफिया अतीक अहमद के दफ्तर से चंद कदम की दूरी पर स्थित है। उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हत्याकांड से जुड़े अतीक के दर्जन भर से अधिक गुर्गों और करीबियों के मकान को ध्वस्त कर दिया गया और उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया गया है।

मध्यप्रदेश की सीमा में एसटीएफ के साथ हुई 13 अप्रैल को हुई एक मुठभेड में उमेश पाल हत्याकांड के शूटर असद और गुलाम को एक मुठभेड़ में मार गिराया गया। दोनो के ऊपर पांच-पांच लाख रूपए का इनाम घोषित किया गया था।

उमेश पाल की 24 फरवरी को हुई हत्या के बाद पुलिस शूटरों की खोजबीन कर रही थी । इसी बीच 27 फरवरी को एक सूचना पर हत्याकांड में शामिल पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क में हुई मुठभेड में मौत हो गयी। उसके बाद दूसरे शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी की छह मार्च को कौंधियारा के लालपुर क्षेत्र में भोर में मुठभेड में मारा गया। दोनो पर पुलिस ने 50-50 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। इस हत्याकांड से जुड़े अब तक चार लोगों की पुलिस मुठभेड में मौत हो चुकी है।

उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने इस मामले में अतीक अहमद, भाई असरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटों के अलावा नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। सीसीटीवी फुटेज में अतीक का बेटा असद, गुड्डू मुस्लिम, साबिर गुलाम और अरमान की शिनाख्त की गयी। पुलिस फरार शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, साबिर गुलाम और अरमान तलाश कर रही है। इन पर भी पांच- पांच लाख रूपए का इनाम घोषित किया जा चुका है।

Exit mobile version