गांधीनगर। गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सांसद और जाने माने वक़ील अभय भारद्वाज का मंगलवार को कोरोना संक्रमण जनित जटिलताओं के कारण चेन्नई में निधन हो गया है। वह 66 वर्ष के थे।
श्री भारद्वाज इसी साल राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उन्हें गत 31 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी की सलाह पर सरकारी क्षेत्र के राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अक्टूबर माह में एयर एम्बुलेंस से चेन्नई ले जाया गया था।
जश्न की खुमारी में डूबी भाजपा सरकार , किसान-युवा के घरों में अंधेरा : अखिलेश यादव
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक प्रकट किया है। एक सप्ताह के भीतर ही यह गुजरात के दूसरे राज्य सभा सांसद का निधन है। इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का भी कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दिनों निधन हो गया था।