Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुजरात : केमिकल फ़ैक्टरी में धमाके के कारण आसपास के गांव भूकंप जैसा हुआ महसूस

केमिकल फ़ैक्टरी में धमाके से लगी आग

केमिकल फ़ैक्टरी में धमाके से लगी आग

भरूच। गुजरात में भरूच ज़िले के झगड़िया के निकट स्थित रासायनिक पदार्थ उत्पादक एक फ़ैक्टरी में मंगलवार तड़के ज़बरदस्त धमाका हुआ है। इसके बाद लगी आग में  24  से अधिक कामगार घायल हो गए है।

कर्नाटक: पत्थर खदान में विस्फोट से छह लोगों की मौत, वेंकैया नायडू ने जताया शोक

तड़के लगभग दो बजे यूपीएल – 5 केमिकल फ़ैक्टरी में हुआ धमाका ज़ोरदार था कि इसकी आवाज़ आसपास के क़रीब 10 किमी इलाक़े में भी सुनी गयी। हालांकि इसमें  24 से अधिक कामगार घायल हो गए पर किसी के मौत की अब तक सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि घायलों को अंकलेश्वर और वडोदरा के अस्पतालों में भेजा गया है। घटना की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।

उन्हें भरूच और वडोदरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालांकि धमाके के कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग के कारण चारों ओर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएल कंपनी के आसपास स्थित गांव दढेड़ा, फुलवाड़ी और करलसाडी गांव में धमाके की वजह से घरों की खिड़कियों के शीशे तक चकनाचूर हो गए हैं। धमाके के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की बड़ी टीम मौजूद है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य और जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं।

Exit mobile version