गांधीनगर। गुजरात में 31 ज़िला पंचायतों, 81 नगरपालिकाओं और 231 तालुक़ा पंचायतों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहा है।
Gujarat: Polling underway for civic polls for 88 seats in Vadodara along with 34 Zila panchayat seats and 168 taluka panchayat seats pic.twitter.com/xQkhDpu3tR
— ANI (@ANI) February 28, 2021
राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार सुबह सात बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक नगरपालिकाओं में औसतन 18 प्रतिशत, ज़िला पंचायतों में 21 और तालुक़ा पंचायतों में 22 प्रतिशत मतदान हुआ था। वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। कुछ स्थानों पर लोगों ने स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार भी किया है। मतगणना दो मार्च को होगी।
पुडुचेरी में भाजपा के नेतृत्व में बनेगी एनडीए की सरकार: अमित शाह
बता दें कि कि इससे पहले गत 21 फरवरी को राज्य की आठ में से छह महानगरपालिकाओं के लिए चुनाव हुआ था। इन सभी पर सत्तारूढ़ भाजपा की जीत हुई थी।