Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुप्तेश्वर पांडेय ने सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद दिया ये बड़ा बयान

गुप्तेश्वर पांडेय Gupteshwar Pandey

गुप्तेश्वर पांडेय

पटना। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार को जेडीयू मुख्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैं यहां पर मुख्यमंत्री सहित सबको शुक्रिया अदा करने आया था।

जब उनसे पूछा गया कि किस राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। पूर्व डीजीपी ने आगे कहा कि आज की मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब न निकाला जाए। उन्होंने कहा कि मेरी और सीएम नीतीश के बीच कोई भी राजनीतिक बातचीत नहीं हुई है।

बता दें कि शुक्रवार को गुप्तेश्वर पांडेय ने एनडीए के साथ जाने के स्पष्ट संकेत दिए थे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी। कहा कि ‘नीतीश इज द बेस्ट सीएम’। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि नीतीश सरकार की शराबबंदी से लेकर बिजली, सड़क और विकास के तमाम कामों की खुलकर प्रशंसा की थी। गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि उनके समर्थकों की प्रबल इच्छा है कि वे राजनीति में अपनी नयी पारी की शुरुआत करें।

अपने समय की बोल्ड एक्ट्रेस रह चुकी है अर्चना पूरन सिंह

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार के डीजीपी के तौर पर खुलकर काम करने का मौका दिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें योग्य समझा तभी तो बिहार की 12 करोड़ की जनता की सेवा का मौका दिया।

पूर्व डीजीपी ने नीतीश कुमार के सुशासन की जमकर तारीफ की। कोरोना संकट के दौरान सरकार के काम-काज की चर्चा करते हुए कहा कि इस दौर में बिहार सरकार ने बेहतरीन काम किया। इस दौरान पुलिस विभाग को काम करने की पूरी आजादी दी गयी। पुलिस भी सरकार के भरोसे पर खरी उतरी और कोरोना कंट्रोल में बड़ी भूमिका अदा की। सरकार की स्पष्ट नीतियों के चलते यह संभव हो सका।

Exit mobile version