Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेरठ में 24 घंटे में बदमाशों ने की दूसरी हत्या, जिम कोच को गोलियों से भूना

मेरठ। मेरठ जिले में 24 घंटे के अंदर बदमाशों ने दो हत्याकर खौफ का माहौल बना दिया है। इससे जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। हालांकि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था सुधारने को लेकर काफी सख्त रुख अख्तियार किए हुए है।

एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन से एक व्यक्ति बीमार, कंपनी ने परीक्षण रोका

बीते मंगलवार को जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शॉप में घुस सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। तो वहीं बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले जिम कोच की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। जिम कोच परविंदर मेरठ में एक जिम में कोच का काम करने के साथ ठेकेदारी भी करते थे।

कंगना रनौत के दफ्तर पर चली BMC की JCB, अभिनेत्री की याचिका पर HC में सुनवाई जारी

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में परविंदर दौड़ लगा रहे थे। इस दौरान वहां पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए हथियारों से फायरिंग कर दी। फायरिंग में परविंदर को पांच गोलियां लगी। फायरिंग की आवाज सुन वहां दौड़ लगा रहे अन्य युवकों ने बाइक सवारों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने बाइक हाईवे की ओर दौड़ा दी और फरार हो गए।

रिया चक्रवर्ती ने किया कबूल, बोलीं- मैंने एक-दो बार जॉइंट फूंका है

सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घायल परविंदर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। इससे पहले, मंगलवार को जागृति विहार सेक्टर-दो में दिनदहाड़े बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप पर धावा बोलकर 10 लाख रुपए और पांच किलो चांदी लूट ली। विरोध करने पर सर्राफा व्यापारी अमन जैन (30) की गोली मारकर हत्या कर दी।

Exit mobile version