मेरठ। जनपद में अवैध मीट फैक्टरी संचालन और गैंगस्टर के मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री हाजी याकूब (Haji Yuqub ) के बड़े बेटे इमरान कुरैशी को बलरामपुर जेल से रिहा कर दिया है। उसकी कुछ दिन पहले कोर्ट से जमानत हो गई थी।
बताया गया कि सात जनवरी को याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। वहीं शनिवार को इमरान कुरैशी परवाना पहुंचा और उसको रिहा कर दिया गया।
अवैध मीट फैक्टरी के मामले में पूर्व मंत्री हाजी याकूब (Haji Yuqub ) समेत उनके परिवार पर खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने याकूब के परिवार पर गैंगस्टर का भी मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने फिरोज, इमरान और हाजी याकूब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार से तीनों को यूपी के दूसरे जनपदों की जेलों में भेजा गया था। इमरान कुरैशी की जमानत कुछ दिन पहले हो गई थी। अब उसको जेल से रिहा कर दिया गया है।
उमेश पाल हत्याकांड: बाहुबली अतीक के दोनों नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह भेजे गए
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बड़े भाई डॉक्टर यूसुफ कुरैशी ने बताया कि फिरोज उर्फ भूरा जमानत के बाद लखनऊ रुक गया था। शनिवार शाम को बलरामपुर जेल से इमरान को भी रिहा कर दिया। दोनों भाई फिलहाल लखनऊ रुके हुए हैं। रविवार देर रात तक मेरठ पहुंचेंगे।