लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के रंजीत खेडा गांव में जमीन की कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चलें। जिसमे दोनों पक्षों से महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा।
दोनों तरफ से दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रंजीत खेड़ा गांव निवासी राममिलन गांव की ही परती पड़ी भूमि पर गुरुवार को मकान का निर्माण करा रहा था तभी पड़ोसी राम्भौरन ने उक्त भूमि पर आना अधिकार बताते हुए गाली गलौज शुरू कर दी।
STF ने कुख्यात शूटर अभिनव प्रताप सिंह को दबोचा, झारखंड और यूपी में दर्ज है कई मामले
देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी- डंडे और धारदार हथियार लेकर निकल पड़े और जमकर दोनों पक्षों जमकर मारपीट होने लगी। इस मारपीट में एक पक्ष से राममिलन, कोयला, हेराऊ, उर्मिला व दूसरे पक्ष से राम्भौरन, मुराला, रामकिशुन, उर्मिला व नंदकिशोर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी मोहनलालगंज भेजा।
एसआई रामदेव गुप्ता ने बातया की जमीन की कब्जेदारी को लेकर मारपीट हुई है दोनों तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर
लिया गया है जांच की जा रही है।