लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर (Gang Rape Accused Encounter) में गोली मारकर पकड़ लिया है। DCP निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर से हमें सूचना मिली थी कि गैंगरेप के दोनों आरोपी जंगल की तरफ भाग रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी की।
खुद को घिरता देख आरोपी संदीप यादव ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे KGMU अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, दूसरे आरोपी मायाराम को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। रविवार देर शाम DCP निपुण अग्रवाल ने मामले में सुनवाई न करने पर दो दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
जानें पूरा मामला
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 मार्च को दिव्यांग युवती से गैंगरेप हुआ। शुक्रवार दोपहर 12 बजे पीड़िता घर का सामान लेने पड़ोस की दुकान जा रही थी, तभी आरोपी संदीप यादव और मायाराम उसे बहला-फुसलाकर गांव के बाहर ले गए। उसके साथ दरिंदगी की। युवती की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो आरोपी भाग निकले। इसके बाद युवती के पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम, मोहनलालगंज और गोसाईगंज थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को समाधान दिवस में एडीएम आपूर्ति ज्योति गौतम से शिकायत की गई।
ADM की फटकार के बाद दर्ज हुआ था मुकदमा
एडीएम ने फोन कर अफसरों को फटकार लगाई। तुरंत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद गोसाईगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। रविवार को डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने पीड़ित परिवार को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। फिर देर शाम मामले में लापरवाही बरतने पर मोहनलालगंज के खुजौली चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह और गोसाईगंज के जेल चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।
24 घंटे में ढेर हुआ अमृतसर के मंदिर पर ग्रेनेड हमले का मुख्यारोपी
इधर, पुलिस आरोपियों को लगातार ट्रेस कर रही थी। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी जंगल की तरफ भाग रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और एनकाउंटर में दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी संदीप टाइल्स का काम करता था।
पुलिस अब इस केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रही है। संदीप यादव और मायाराम से पूछताछ की जा रही है कि कहीं इस वारदात में और लोग तो शामिल नहीं थे।