उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में आज रात मामूली विवाद पर एक युवती ने अपने प्रेमी की चाकू से प्रहार करके हत्या कर दी और फरार हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राठ कस्बा निवासी मूलचंद्र के 21 वर्षीय पुत्र बीरेन्द्र चार माह पहले सैदपुर गांव की रहने वाली प्रेमिका वर्षा को घर में रख रहा था।
RJD के आरोपों पर चुनाव आयोग की सफाई, कहा- तय नियमों के तहत हुई है रिकाउंटिंग
मंगलवार रात किसी बात को लेकर दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर वर्षा ने बीरेन्द्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद वह से फरार हो गई।
उन्होंने बताया कि बीरेंद्र की मां ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। पुलिस फरार हत्यारोपी की तलाश कर रही है।