Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हनुमान बेनीवाल के घर का कटा बिजली कनेक्शन, इस वजह से हुई कार्रवाई

Hanuman Beniwal

Hanuman Beniwal

राजस्थान के नागौर बिजली विभाग बड़ा एक्शन सामने आया है, जहां सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के नागौर आवास का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। लगातार विभिन्न मंचों पर अपने क्षेत्र के किसानों के बिजली कनेक्शन को लेकर आवाज उठाने और उनके कनेक्शन नहीं काटने को लेकर बात कहने वाले हनुमान बेनीवाल के आवास पर बिजली गुल होना अब चर्चा का विषय बन गया है।

जानकारी के अनुसार 2014 के पहले से बिजली बिल बकाया था। लगातार बिजली बिल भरने के लिए नोटिस और बिल भेजे जा रहे थे, लेकिन बिल नहीं भरा गया। यह बिजली कनेक्शन हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के बड़े भाई प्रेम सुख बेनीवाल के नाम से बताया जा रहा है। बकाया बिल की राशि 11 लाख 61 हजार 545 रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली विभाग का लाइन मेन नागौर स्थित आवास के पास बिजली खंभे पर चढ़कर तार काटता हुआ दिखाई दे रहा है।

हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के घर का बिजली कनेक्शन कटा

साथ ही कुछ तार जमीन पर बिखरे पड़े हैं। कनेक्शन हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेम सुख के नाम का है, लेकिन हनुमान बेनीवाल भी यही निवास करते हैं। ऐसे में हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने इस कार्रवाई को लेकर आरोप लगाया है कि यह राजनीतिक से प्रेरित है। पिछले दिनों हनुमान बेनीवाल ने कैबिनेट मंत्री के के बिश्नोई पर सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर आरोप लगाए थे। वहीं मंत्री जोगाराम पटेल पर बयानबाजी की थी।

इसके बाद 1 जुलाई को सरकार ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय में जवाब पेश किया था। इसके बाद उन्होंने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के नाम को लेकर टिप्पणी की थी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर भी उनकी टिप्पणी वायरल है। ऐसे माना जा रहा है कि जिस तरह सांसद हनुमान बेनीवाल भाजपा के मंत्रियों पर लगातार हमलावर है। इसी के चलते उन पर राजनीति से प्रेरित होकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

Exit mobile version