Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Happy Birthday Sanjay Leela Bhansali: कभी कपड़े सिलती थीं मां

संजय लीला भंसाली

संजय लीला भंसाली

मुंबई। बॉलीवुड में ‘खामोशी’ से बतौर निर्देशक कदम रखन वाले संजय लीला भंसाली आज इंडस्ट्री के दिग्गज डायेक्टर्स में से एक हैं। भंसाली ने अपना करियर विधु विनोद चोपड़ा के साथ बतौर सहायक निर्देशक शुरू किया था, लेकिन आज वो ख़ुद बॉलीवुड के बड़े निर्देशकों के नाम में गिने जाते हैं। 24 फरवरी 1963 को एक गुजराती परिवार में जन्मे संजय लीला भंसाली आज सिर्फ एक नाम नहीं ब्रांड बन चुके हैं, लेकिन यहां तक पहुंचना भंसाली के लिए भी ज़ाहिर तौर पर आसान नहीं था। बचपन में भंसाली ने भी मुश्किलों का सामना किया था।

राजस्थान: सीएम गहलोत ने पहला पेपरलेस बजट किया पेश, स्पेशल कोविड पैकेज का एलान

यूं तो डायरेक्टर ने कभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा खुलकर बात नहीं की है, लेकिन विकिपीडिया की रिपोर्ट और खबरों की मानें तो संजय लीला भांसाली की मां कपड़े सिलने का काम करती थीं और घर चलाती थीं। मां की इस मेहनत और संघर्ष की वजह से भंसाली को अपनी मां से खास लगाव है रिपोर्ट्स की मानें तो संजय ने अपनी मां को ट्रीब्यूट देने के लिए ही अपने नाम के बीच में उनका नाम ‘लीला’ नाम जोड़ा है।

इमरान हाशमी ने बॉलीवुड को फर्जी फिल्म इंडस्ट्री क्यो बताया

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें संजय लीला भंसाली ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दीं, लेकिन उनके करियर में कुछ फिल्में ऐसी थीं जो मील का पत्थर साबित हो गईं। जैसे, हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक, गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत… भंसाली के करियर की ये वो फिल्में हैं जिनकी गूंज बॉलीवुड में अब भी सुनाई देती है, और शायद सालों साल सुनाई देती रहेगी।

बिजली विभाग ने बुजुर्ग को भेजा 80 करोड़ का बिल, देखते ही बिगड़ी तबीयत

संजय लीला भंसाली कितने सफल निर्देशक हैं इस बात का अंदाज़ा इसी से लगा लीजिए कि डायेक्टर अपनी झोली में नेशनल अवॉर्ड से लेकर फिल्मफेयर और बाफ्टा अवॉर्ड तक डाल चुके हैं। भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ को बेस्ट पॉपुलर श्रेणी में नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके बाद उनकी फिल्म ‘ब्लैक’ को बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

सिविल सेवा परीक्षा में नहीं मिलेगा अतिरिक्त मौका, सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज

भंसाली की फिल्म ‘मैरी कॉम’ भी अपने नाम एक नेशनल अवॉर्ड कर चुकी है। इनके अलावा ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए भंसाली को बेस्ट डायरेक्शन के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। इसके बाद रिलीज़ हुई भांसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता था। इस तरह कुल मिलाकर अलग-अलग कैटेगरी में संजय लीला भंसाली 5 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं, और उनकी तमामा फिल्मों में फिल्म फेयर अवॉर्ड मिल चुका है। साल 2015 में निर्देशक को भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा था।

दो डंपरों में भीषण भिड़ंत, एक ड्राइवर के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी

Exit mobile version