तमिलनाडु में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगी पाबंदियों में ढील देने के बाद अब सरकार ने वहां शराब की दुकानों को खोलने की भी इजाजत दे दी है।
इसी सिलसिले में सोमवार को राज्य के मदुरै शहर में जब एक शराब की दुकान खुलने जा रही थी, तो वहां के एक स्थानीय नागरिक ने दुकान से शराब की बोतल खरीदकर उसकी पूजा की। समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो जारी किया है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने 14 जून से राज्य के लगभग 27 जिलों में अधिक छूट देने की रविवार को घोषणा की थी, जिसमें चाय की दुकानों के दोबारा खोलने की अनुमति शामिल है।
कैबिनेट की बैठक बुलाकर CM योगी ने तय की मंत्रियों की जिम्मेदारी
पश्चिमी हिस्से में सात और कावेरी डेल्टा क्षेत्र के चार जिलों को छोड़कर शेष 27 जिलों में नई छूट लागू होंगी। इनमें चेन्नई व इसके आसपास के जिले भी शामिल हैं।