Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरभजन ने मांगी दवाई की मदद, सोनू सूद बोले भाजी हो जाएगा डिलीवर

Harbhajan asked for the help of medicines, Sonu Sood said that Bhaji will be delivered

Harbhajan asked for the help of medicines, Sonu Sood said that Bhaji will be delivered

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। बिगड़े हालों को देखते हुए सरकारों ने कई बड़े कदम उठाए हैं। कोरोना के आभाव में कई जगह कई बड़ी समस्या देखने को मिल रहीं हैं काही ऑक्सीज़न की कमी तो कही हॉस्पिटल में बेड की कमी। जिसके चलते कई लोगों की मौत हो रही है। ये समस्या आम जनता की ही नहीं बल्कि कई बड़े स्टार्स की भी है किसी को द्व नहीं मिल प रही तो किसी को ऑक्सीज़न। इस बीच क्रिकेटर हरभजन सिंह को भी मदद की जरुरत आ पड़ी है। उन्होंने ट्विटर पर मदद मांगी थी। उन्होंने ये मदद कर्नाटक में एक मरीज के लिए मांगी थी। इसको लेकर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया था क्योंकि मरीज की हालत गंभीर थी और उसे हर हालत में रेमडेसिविर इंजेक्शन चाहिए था। हरभजन ने लिखा था, ‘1 रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है। अस्पताल का नाम बसप्पा है और ये कर्नाटक में स्थित है।’

जिसके कुछ मिनटों में हरभजन सिंह का ये ट्वीट ट्रेंड करने लगा था, जिसके बाद कई लोगों ने कहा था कि वह इंजेक्शन का इंतजाम करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि कई लोगों ने इसके उपलब्ध न होने की आशंका जताई थी, लेकिन सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह हीरो हैं। सोनू सूद ने हरभजन सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘भाजी.. डिलीवर हो जाएगा। ‘

टिस्का चोपड़ा ने खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए प्रशासन को बताया जिम्मेदार

सोनू सूद की इस मदद के लिए हरभजन सिंह ने उनका शुक्रिया अदा भी किया है। हरभजन ने लिखा, ‘शुक्रिया भाई.. ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे।’ सोनू सूद लगातार लोगों के लिए ऑक्सीजन बेड और रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवा रहे हैं।

 

Exit mobile version