Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरदोई : एसपी ने रिश्वतखोरी मामले में पुलिस चौकी को किया सस्पेंड

रिश्वतखोरी मामले में पुलिस चौकी सस्पेंड

रिश्वतखोरी मामले में पुलिस चौकी सस्पेंड

हरदोई । हरदोई के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने नो एंट्री पर अवैध वसूली की शिकायत सही पाए जाने पर चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें चौकी प्रभारी के अलावा एक हेड कांस्टेबल व दो सिपाही शामिल हैं।

उत्तराखंड : तीरथ सिंह रावत कैबिनेट में 11 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट

एसपी ने मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए है। इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है। सुरसा की सेमरा चौराहा पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी विजय सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार व आरक्षी रंजीत बहादुर की नो एंट्री के दौरान अवैध वसूली की कई शिकायतें एसपी के पास पहुंची थीं। इस पर उन्होंनो गोपनीय तरीके से छानबीन कराई। एसपी ने पूरे स्टाफ को दोषी पाया जिस पर शुक्रवार को सभी को निलंबित कर दिया है।

इस तरह से हो रही थी अवैध वसूली

हरदोई-कानपुर मुख्य मार्ग पर स्थित सेमरा चौराहे पर नो एंट्री के दौरान पैसे लेकर भारी वाहनों को निकाल दिया जाता था। यह वाहन कई बार जाम का कारण बने। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास की पहुंची थी, जांच में शिकायत सही मिली।

 

Exit mobile version