नई दिल्ली। पूरी दुनिया सहित देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस बीच स्वदेशी टीका कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो चुका है। कोविड-19 के संभावित टीके ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे चरण के परीक्षण के तहत हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वेच्छा से इस टीके को अंबाला के एक अस्पताल में लगवाया।
अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों ने सिर्फ प्रैक्टिस के लिए 39 लोगों को मार डाला
इससे पहले बीते गुरुवार को भाजपा के 67 वर्षीय वरिष्ठ नेता ने कहा ट्वीट कर कहा था कि उन्हें अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में परीक्षण के तौर पर टीका लगाया जाएगा। यह टीका स्वदेशी तौर पर विकसित किया जा रहा है। विज ने आज ट्वीट कर लिखा कि पीजीआई रोहतक के डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के दल की निगरानी में मुझे सुबह 11 बजे अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस के टीके ‘कोवैक्सीन’ का परीक्षण टीका लगाया जाएगा जो भारत बायोटेक का उत्पाद है।
कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण आज
उन्होंने कहा कि वह परीक्षण के तौर पर टीका लगाने के लिए स्वेच्छा से आगे आए हैं। विज अंबाला छावनी से विधायक हैं। उन्होंने बुधवार को कहा था कि हरियाणा में 20 नवंबर यानी आज से ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे चरण का परीक्षण होगा। उन्होंने कहा कि वह परीक्षण के तहत सबसे पहले टीका लगाने के लिए तैयार हैं। जिसके बाद आज उन्होंने स्वेच्छा से ये टीका लगवा लिया है।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अंबाला के एक अस्पताल में #Covaxin ट्रायल के लिए डोज़ दिया गया। pic.twitter.com/fI9B61fFlJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2020
25800 लोगों पर होगा ट्रायल
बता दें कि कोवैक्सीन के आज से शुरू हो रहे ट्रायल के तहत 25800 लोगों पर ट्रायल किया जाना है। इस स्वदेशी वैक्सीन के तीसके चरण की शुरूआत हरियाणा के रोहतक से की गई है। पीजीआई रोहतक के वाइस चांसलर ने कहा था कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो गया। पहले 200 वॉलियंटर्स को डोज दी गई है।