Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरियाणा पुलिस SI भर्ती एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएशसी ) ने हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

परीक्षार्थी अपना परिणाम एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। एसआई लिखित परीक्षा 26 सितंबर और 13 अक्टूबर को हुई थी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए हरियाणा पुलिस में एसआई के 400 पद भरे जाएंगे।

पास उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी या पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी में पास उम्मीदवारों को पीएमटी यानी शारीरिक मापतौल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी का आयोजन 23 अक्टूबर को होगा। पीईटी के क्वालिफाइ करने वाले उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2021 से अपने एडमिट कार्ड www.hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

अलर्ट: पहाड़ों पर हुई बारिश का यूपी में दिखा असर , दिल्ली-लखनऊ हाईवे बंद

आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड के दो प्रिंट आउट निकालें और इन्हें परीक्षा स्थल पर लेकर पहुंचें।

पीएसटी का रिजल्ट 24 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा। पास उम्मीदवारों को पीएमटी व दस्तावेजों की जांच के लिए 25 अक्टूबर को इस पते पर पहुंचाना होगा – परेड ग्राउंड, सेक्टर-5, पंचकूला।

Exit mobile version