हाथरस केस में सीबीआई की जांच का आज तीसरा दिन था। गुरुवार सुबह सीबीआई की टीम ने हाथरस केस के चारों आरोपियों के घर पहुंचकर उनके परिवार के लोगो से घण्टों पूछताछ की।
टीम सबसे पहले आरोपी लवकुश के घर पहुंची जहां उन्होंने करीब तीन घंटे तक आरोपी के परिवार वालों से पूछताछ की। सीबीआई टीम के पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
इससे पहले बुधवार को सीबीआई की टीम ने पीड़िता के पिता और दोनों भाइयों से लगभग सात घंटे तक पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार पहले तीनों से अलग-अलग सवाल पूछे गए। तीनों के लिए सवालों की लिस्ट पहले से ही टीम ने तैयार कर रखी थी। इसके बाद तीनों से पूछताछ के आधार पर सभी का एक साथ बैठाया गया। इस दौरान तीनों से सवाल-जवाब किए गए। पूछताछ की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई जा रही है।
नाबालिग से रेप और हत्या के मामले में 2 दोषियों को फांसी की सजा
मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम सुबह तकरीबन 11 बजे गांव पहुंच गयी थी। टीम ने गुरूवार को चारों आरोपियों के घर जाकर उनके परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद जांच टीम स्थानीय थाने गयी जहां पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किये।
इसके साथ जांच टीम ने पीड़िता के परिजनों से भी मुलाकात कर उनके कुछ अन्य पहलुओं पर पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच टीम जल्द ही चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेगी। इसके अलावा निलंबित किये गये एसपी, इंस्पेक्टर और दारोगा से भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजेगी।
सुशांत सिंह राजपूत के भाई को आया हार्टअटैक, अस्पताल में भर्ती
फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है। पीड़िता के परिजनों के घर पर पुलिस का पहरा है। सीबीआई की टीम हाथरस में कैम्प किये हुए है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को पीड़ितों के परिजनों से एक बार फिर पूछताछ की जाएगी।